बालोद : राज्य स्तरीय जूनियर बालक ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रानी दुर्गावती स्पोर्ट्स क्लब चिखली विकास डौण्डी जिला बालोद के डेविड नेताम का चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब चिखली के सचिव चंद्रशेखर पवार ने बताया चिखली में फुटबॉल के साथ-साथ कुछ बच्चे कबड्डी का अभ्यास रोजाना सुबह 6:00 बजे से करते हैं पहले सभी बच्चे मैदान में 5 से 10 चक्कर लगाते हैं फिर पूरा व्यायाम करने के पश्चात बच्चे आपस में कबड्डी का अभ्यास स्वयं से करते हैं । डेविड नेताम का चयन 15 नवम्बर 2024 को बघमरा बालोद में हुए ट्रायल के आधार पर हुआ। डेविड 21 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बेहतर खेल के दम पर चिखली के डेविड ने इस राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में स्थान बनाया । डेविड के राज्य स्तरीय जूनियर बालक ओपन कबड्डी में चयन होने पर कलेक्टर बालोद, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती पूजा बंसल, कबड्डी संघ बालोद के अध्यक्ष, खेल समन्वयक सपन जेना, सरपंच चिखली अहिल्याबाई रावटे, एवं समस्त खिलाड़ियों ने आगामी प्रतियोगिता हेतु डेविड को शुभकामनाएं दी है।
Comments