जिला संगठन ठेठवार यादव समाज जिला बालोद के अध्यक्ष बने उत्तम यदु, नए पदाधिकारियो ने ली शपथ

जिला संगठन ठेठवार यादव समाज जिला बालोद के अध्यक्ष बने उत्तम यदु, नए पदाधिकारियो ने ली शपथ

बालोद : जिला संगठन ठेठवार यादव समाज जिला बालोद का तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए  सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सदस्यों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के विग्रह के समक्ष पूजा अर्चना से हुआ।निवृतमान तथा नवीन पदाधिकारियों का गुलाल तथा पुष्पहार से स्वागत किया गया । अध्यक्ष छगन लाल यादव ने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया कि युवा पति पत्नी आपस में तनाव के कारण संबंध विच्छेद कर अलग रहना चाहते थे ऐसे कई प्रकरणों को जिला  संगठन में वरिष्ठजनों द्वारा कई बार काउंसलिंग करके उन्हें समझाईश दी गई ,अब वे एक साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।इसी तरह बदलते समय के अनुसार सामाजिक  रीति रिवाज में आवश्यक संशोधन हेतु तथा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन के लिए हम एक बड़ा संगठन बालोद उपमहासभा बनाने की सफलता की ओर है जिसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 15 राज संगठन शामिल रहेंगे।

जिला संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण करते हुए डा. उत्तम यादव ने कहा कि हम अपने सामाजिक एकता को मजबूत करने, युवाओं तथा मातृ शक्तियों के विचारों को मंच प्रदान करने के लिए के लिए एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करेंगे ।  बलदेव यादव ने पुनः जिला महासचिव चुने जाने पर सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।  कोषाध्यक्ष शिवराम यादव ने आय व्यय प्रस्तुत किया ।प्रवक्ता नंदकिशोर यादव, अंकेक्षक पवन यादव, नये कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र, महासचिव  देवेंद्र यादव , सलाहकार जीवन यादव, संरक्षक शिव प्रसाद यादव ने अपने विचार व्यक्त किये।बालोद उपमहासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र यदु ने सभी नवीन पदाधिकारियों को पद की गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलायी। समस्त पदाधिकारी  प्रकार हैं, जिसमें अध्यक्ष उत्तम यादव संजारी, महासचिव बलदेव यादव सेमरडीह लोहारा तथा देवेंद्र यादव साजा, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव कोपेडेरा बनाए गए हैं ‌। पदेन उपाध्यक्ष   नरेंद्र प्रसाद यादव  सकरौद ,भूषण यदु पिनकापार, केशव यादव कोटेरा, वीरेंद्र यादव बासीन, प्रवक्ता नंदकिशोर यादव टेकापार , अंकेक्षक  पवन कुमार यादव पड़कीभाठ , संरक्षक - छगनलाल यादव झुरहाटोला, दिलीप कुमार गुंडरदेही, मोहनलाल यादव भंडेरा, तालूराम यादव कोटेरा । सलाहकार  शिवप्रसाद यादव कुसुमकसा, चाणक्य यादव सोरर , जीवनलाल यादव दल्ली राजहरा, टेकराम यादव अर्जुंदा, चन्द्रेश यादव  कनेरी, मोहन लाल यादव संजारी, डायालाल यादव साजा, विष्णु प्रसाद यादव भंडेरा, लखन यादव लोहारा ।

मीडिया प्रभारी जयप्रकाश यादव, संगठन मंत्री   ताम्रध्वज दुबचेरा , श्रवण यादव सिकोसा ,अखिलेश खेरूद , गजाधर परसवानी , अश्विनी भंडेरा, मानिक यादव लोहारा ,राजू यादव कामता, कार्यालय सचिव रामस्वरूप यादव , उपकोषाध्यक्ष भरत यादव दल्लीराजहरा, कांतिलाल यादव गारका, सहसचिव  घनश्याम यादव, खिलेश्वर यादव परसवानी, जिवराखन यादव लोहारा , विशेष आमंत्रित सदस्य    
 चंद्रशेखर यादव चींचलगोदीं, फगूना यादव इरागुड़ा, अशोक यादव चींचलगोंदी गोवर्धन यादव संजारी शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक छगनलाल यादव ने सभी के प्रति शुभकामनाएं तथा सफलतापूर्वक पुनर्गठन के लिए आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर पवन यादव टेकापार, चेतन यादव बालोद,हेमंत यादव पड़कीभाठ, कृष्णकुमार यादव,
राकेश यादव बिरेतरा ,रामेश्वर यादव कमरौद, खेमलाल यादव नेवारीखुर्द आदि उपस्थित रहे।

पदाधिकारियों ने पेश की मानवता की मिसाल, इलाज के लिए तत्काल दिए स्वेच्छा से  7000 ₹


वहीं इस बैठक के दौरान ठेठवार समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों ने मानवता की मिसाल भी पेश की। अपने समाज के एक पत्रकार जगन्नाथपुर निवासी दीपक यादव जो अप्रैल 2024 से टॉन्सिल और सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके इलाज में मदद की गई। तात्कालिक व्यक्तिगत तौर पर ही पदाधिकारियों ने ₹7000 जुटाए और कार्यक्रम में पहुंची पत्रकार की पत्नी माधुरी यादव को उक्त सहयोग राशि भेंट की गई। इसके पूर्व भी बालोद राज ठेठवार समाज के लोगों द्वारा उनके निवास स्थान पहुंचकर इलाज हेतु 5000 की सहयोग राशि दी गई थी। साथ ही जब अप्रैल में उनका  पहला ऑपरेशन हुआ उस समय भी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए घोटिया स्कूल के व्याख्याता नरोत्तम यदु के प्रयासों से  बालोद ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के ठेठवार समाज के लोगों ने स्वैच्छिक मदद करते हुए लगभग ₹20000 की सहयोग राशि दी थी। इस तरह सामाजिक गतिविधियों के साथ मानवीय पहल भी समाज के पदाधिकारी व्यक्तिगत तौर पर कर रहे हैं। समाज के लोगों द्वारा प्राप्त हुए इस सतत सहयोग के लिए पत्रकार दीपक यादव ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गले की समस्या ठीक हो गई है। सर्वाइकल स्पाइन से संबंधित इलाज जारी है। दुर्ग के न्यूरो सर्जन के पास इलाज चल रहा है। दवाइयों से ठीक ना होने पर ऑपरेशन की स्थिति आ सकती है।  जब उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया तो आयुष्मान कार्ड में टॉन्सिल के इलाज का पैकेज नहीं होने के चलते आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उनकी इलाज में मदद की। शासन प्रशासन से भी उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन आज तक कोई सहयोग नहीं मिला। बल्कि जन सहयोग और व्यक्तिगत खर्चे से उनका दो ऑपरेशन सफल हुआ और आगे का इलाज अभी जारी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments