सावधान !वाट्सएप पर शादी का कार्ड सेंड कर मेहनत की कमाई उड़ा रहे साइबर

सावधान !वाट्सएप पर शादी का कार्ड सेंड कर मेहनत की कमाई उड़ा रहे साइबर

 रायपुर  : शादियों के मौसम में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और तरीका इजाद कर लिया है। अब ये ठग अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर शादी का ई-निमंत्रण (ई-कार्ड) भेज रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर इस कार्ड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है। रायपुर पुलिस ने इस बढ़ते साइबर खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जानिए कैसे हो रही है ठगी?

पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी एंड्रोइड पैकेजिंग किट (APK) भेजकर ठगी का नया ट्रेंड चालू कर चुके हैं। कई एंड्रायड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अंजान या परिचितों के नंबरों से आए ई-कार्ड सीधे डाउनलोड कर लेते हैं। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और ठगी कर रहे हैं। ऐसे ई-कार्ड, निमंत्रण या ई-पत्रिकाएं आपके पास आएं तो पहले नंबर चेक करें। परिचित हो तो उनसे संपर्क करें, फिर डाउनलोड करें। यदि एपीके लिखा है तो डाउनलोड न करें।

क्या है APK फाइल का खेल?

- एपीके फाइल एक खास प्रकार की एप्लिकेशन फाइल होती है, जो मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल होने पर वायरस सक्रिय कर देती है।

- ये फाइल हैकर्स को आपके डिवाइस पर अनधिकृत नियंत्रण देती है।

- एपीके फाइल का उपयोग फिशिंग अटैक के लिए भी किया जाता है, जो आपके डिवाइस में खतरनाक कोड इंस्टॉल कर सकता है।

इस तरह बचें साइबर ठगी से

- सिर्फ प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें।

- ऐप की रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें।

- ऐप्स द्वारा मांगी गई परमिशन की जांच करें।

- अपने डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।

- मोबाइल सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखें।

- किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

इन गलतियों से बचें

- अनजानी फाइल्स डाउनलोड न करें।

- किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

- अनधिकृत ऐप्स का इस्तेमाल न करें।

- ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और निजी जानकारी साझा न करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments