मनोज राजपूत ने नेशनल मैन फिजिक्स में जीता रजक पदक (माँ स्टार फिटनेश जिम)

मनोज राजपूत ने नेशनल मैन फिजिक्स में जीता रजक पदक (माँ स्टार फिटनेश जिम)


राजनांदगांव: हैदाराबाद में आयोजित मैन फिजिक्स टूनामेन्ट में सिल्वर मैडल जीता (माँ स्टार फिनटेश जिम) माँ स्टार फिटनेश जिम के मनोज राजपूत ने हैदाराबाद मेें आयोजित मैन फिजिक्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया।विगत दिनों में हैदराबाद में सम्पन्न हुए मशल मिनिया कॉम्पीटिशन दिनांक २६ से २९ अक्टूबर २०२४ में आयोजित मैन फिजिक्स टूनामेट शहर व माँ स्टार फिटनेश जिम के खिलाड़ी ने जीता रजक पदक प्राप्त किये। कोच नारायण लोहार ने बताया कि २०० प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें मनोज राजपूत ने उमदा प्रदर्शन कर जज रैफरियों और पब्लिक को आकर्षित करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त कि ये। ये हमारे माँ स्टार फि टनेश जिम के लिए गौरव की बात है।

हाल ही में हुए इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता दुर्ग मेें आयोजित हुआ। जिसमें मैडल जीत कर शहर व जीम का नाम रोशन किया। माँ स्टार फिटनेश जिम के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाए दिये। जिनके नाम निम्न है- डॉ. सजीव जैन, राज भारती,आकाश सोनी, देव, संजीवन, डिकेश राज चतुर्वेदी, युवराज प्रताप, रवि रन्सूरे, मुकेश सुनवानी, सचिन,शास्वत पाठक, गायत्री विश्वकर्मा, नेहा नामदेव, नूपूर नामदेव, निशा यादव, ने दी। यह जानकारी नारायण लोहार द्वारा दी गई।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments