राजनांदगांव : ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू ने नाली निर्माण एवं शेड निर्माण कार्य के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर भूमिपूजन किया ,इस भूमिपूजन कार्य में कृष्णा साहू के साथ उप सरपंच अजीत देवांगन जितेन्द्र देवांगन, शेष देवांगन, देवंतीन देवांगन, खिलेश्वरी साहू, मनीषा साहू, लक्ष्मी यादव, भानमती बघेल,कुमारी नेताम ग्राम वासी शिव कुमार यादव, चित्ररेखा साहू, तिजेश्वरी साहू, उपस्थित रहे.भूराज देवांगन ने मंत्रोउच्चारण कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ ,नाली निर्माण कार्य के लिए शासन से 3.94 लाख रुपए एवं शेड निर्माण हेतु 19.45 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। इससे ग्रामवासीयों में हर्ष व्याप्त है l
आपसी भाईचारा से ही गांव का समग्र विकास : कृष्णा साहू
इस दौरान सरपंच कृष्णा साहू ने कहा कि आप लोगों का प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता है। आपने जो प्राथमिकता के अनुसार मांग रखी थी उसे मैंने अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पद और पावर आते-जाते रहते हैं लेकिन हमें आपस में हमेशा भाईचारा औरग्रामीण एकता को मजबूत रखनी चाहिए। मै जनसेवा के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। गांव के उत्तरोत्तर विकास के लिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सदैव मेरा सहयोग आप सबको मिलता रहेगा।
Comments