राजनांदगांव : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाईनल मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ के बालक-बालिकाओं ने अपना दम दिखाते हुए बॉस्केटबॉल 14 एवं 17 वर्ष के सेमीफाईनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 22 नवम्बर 2024 सुबह 11 बजे से दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
दिग्विजय स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में 14 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 47-24 अंकों से हरियाणा ने केरल को 51-37 अंकों से दिल्ली ने तमिलनाडू को 56-43 अंकों से एवं मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 43-14 अंकों से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची।
बालक 14 वर्ष में दिल्ली ने सीआईएससीई को 68-43 अंकों से राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 69-38 अंकों से, हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को और मेजबान छत्तीसगढ़ ने बालकों ने सीबीएसईडबलूएसओ को 27-16 अंकों से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के 17 वर्ष बालक वर्ग में भी मेजबान छत्तीसगढ़ के बालकों ने आसान क्वार्टर फाईनल मैच में हरियाणा को 36-15 अंकों से दिल्ली ने सीआईएससी को और राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराया। इस वर्ग में सबसे तेज गति से खेले गये रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडू ने पंजाब को 88-80 अंकों से हराकर सेमीफाईनल में पहुंची। सेमीफाईनल मैच दूधिया रोशनी में रात्रि में खेला गया।
Comments