खुटेरी से सुरगी मार्ग पर  जगह जगह बड़े बड़े गड्डे क्षेत्रवासी जर्जर सड़कों से हो रहे हैं परेशान

खुटेरी से सुरगी मार्ग पर  जगह जगह बड़े बड़े गड्डे क्षेत्रवासी जर्जर सड़कों से हो रहे हैं परेशान


राजनांदगांव :  विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता हाल होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है।राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामीण अंचल के अधिकांश सड़कों का हाल बहुत ही बुरा है और जर्जर और खस्ता हाल है जिसमें से कुछ सड़कों का नव निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें मुख्य रूप से हल्दी सुरगी कुम्हालोरी मार्ग,सोमनी से नवागांव मुढ़ीपार मार्ग का नवनिर्माण किया जा रहा है क्षेत्रवासियों ने बताया कि नेशनल हाईवे खुटेरी से भर्रेगांव, मोखला, आरला,सुरगी मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसका नव निर्माण किया जाना चाहिए। इसी तरह से ग्राम भोथीपार खुर्द से सिंघोला मार्ग, ग्राम रवेली से तोरणकट्टा मनकी नेशनल हाईवे तक अत्यंत जर्जर हो चुका है इन सभी मार्गों का नवनिर्माण कराया जाना चाहिए ग्रामीणों ने बताया राजनांदगांव ग्रामीण विधानसभा का मुख्य मार्ग सुरगी से खुटेरी मार्ग है जिसकी लम्बाई लगभग 11 किलोमीटर है जिसमे हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भर्रेगांव शिवनाथ नदी के  समीप और सरार के समीप वाले गड्डो और भर्रेगांव से आरला तक सड़क मे बड़े बड़े - गड्डे बन गए जिसमे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन सड़कों का शीघ्र अति शीघ्र नव निर्माण कराया जाए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments