बिलासपुर : घर में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए जेवर लेने आए आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले।घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने शहर भर में नाकेबंदी की। हालांकि देर रात तक पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं पाई। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने कोशिश की जा रही है।
सरकंडा के खमतराई में रहने वाले अवनीश सोनी कोनी स्थित आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। उनके परिवार में बेटी की शादी है। गुरुवार 20 नवंबर को वे अपने बेटे को लेकर मध्यनगरी चौक स्थित बैंक गए। वहां से तीन लाख 50 हजार रुपये निकालकर वे बेटे के साथ सदर बाजार आए।
रुपयों से भरा थैला छीन लिया
वे कार से उतरकर पैदल ही ज्वेलरी दुकान की ओर जा रहे थे। उनका बेटा कार पर ही बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर के हाथ से रुपयों और शादी के कार्ड से भरा थैला छीन लिया।
वे जब तक पूरा मामला समझते बाइक सवार युवक भागने लगे। ज्वाइंट डायरेक्टर ने शोर मचाकर लूट की जानकारी आसपास के लोगों को दी। तब तक लुटेरे भाग निकले थे। भीड़भाड़ वाले बाजार में लूट की घटना सामने आते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर नाकेबंदी भी की। हालांकि देर रात तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इधर पुलिस के जवान सदर बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रहे हैं। इसके सहारे लुटेरों की पहचान करने कोशिश की जा रही है।
बाजार में मच गया हड़कंप
सदर बाजार में शाम के समय आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है। गुरुवार को भी बाजार में लोगों की चहल-पहल थी। भीड़ के कारण वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे। इसी दौरान लूट की घटना हो गई। बाइक सवार लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से वाहन चलाते हुए भाग निकले।
शाम के समय हुई लूट की घटना के बाद व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। इधर पुलिस की टीम पहुंचने के बाद लोगों में भी हड़कंप मच गया।
छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी की दुकानों में बढ़ती लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं व्यापारियों के लिए चिंता का कारण बन गई हैं। विशेषकर, यह घटनाएं पड़ोसी राज्यों से बार्डर पार करके आए अपराधियों द्वारा की जा रही हैं, जिससे राज्य के सराफा व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है।
हालांकि, कुछ मामलों में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की सजगता और तत्परता के कारण अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है, जो सराहनीय है।
गृहमंत्री से किया आग्रह
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी व अन्य पदाधिकारियों ने राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से आग्रह किया है कि बढ़ती अपराधों की घटनाओं पर काबू पाने, व्यापारियों के सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने और जागरूकता फैलाने के लिए एक राज्य स्तरीय अवेयरनेस वर्कशाप का आयोजन किया जाए।
इस वर्कशाप में प्रत्येक एसोसिएशन के पदाधिकारी, शासन और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हों, ताकि इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी सुझाव और उपाय निकल सकें।
एसोसिएशन ने यह भी निवेदन किया है कि जल्द यह कार्यशाला आयोजित की जाए, जिससे व्यापारियों में सजगता और सुरक्षा का माहौल बने और वे बिना किसी डर के अपने व्यापार का संचालन कर सकें। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने सराफा एसोसिएशन की मांगों को सुनकर जल्द ही ऐसी कार्यशाला आयोजन का भरोसा दिलाया, साथ ही गेट टुगेदर करने की भी इच्छा जताई।
Comments