राजनांदगांव : लोकसभा के सांसद संतोष पाण्डे से तरुण मानस मंच कुमरदा के प्रतिनिधि मंडल अनन्त तिवारी व नवीन साहू की अगुवाई में शिष्ठचार भेंट किये।इस दौरान पांडे ने क्षेत्र की हालचाल जाना व क्षेत्र की समग्र विकास हेतु किसी भी प्रकार की कोई राशि की कमी नही होने की बात कही ।तरुण मानस मंच के अध्यक्ष ज्ञानचंद साहू द्वारा ग्राम में 32 वर्षो से लगातार सनातन धर्म की रक्षार्थ मानस महोत्सव होने की जानकारी दिये और ग्राम में मानस भवन की मांग किये जिससे सांसद महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल 30 लाख रुपये की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री जी के स्वेच्छा नुदान मद से राशि दिलाने की बात कही और आगामी फरवरी माह में आयोजित रामायण महोत्सव में आने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष नूनकरन भुआर्य की मांग पर ग्राम कुमरदा में किसान शेड हेतु 5 लाख रुपये की मांग स्वीकार किये।उक्त मांगो की पूरी होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।इस अवसर पर तरुण मानस मंच के पदाधिकारियो में ज्ञानचंद साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, किशन सिंह साहू, ललित दास, नूनकरण भुआर्य, घना राम साहू, संजय साहू आदि उपस्थित थे।
Comments