अग्रवाल समाज की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल

अग्रवाल समाज की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल

अग्रवाल समाज की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की गई है। सबसे बड़ी बात समाज की इस पहल का फायदा सिर्फ अग्रवाल समाज तक ही सीमित नहीं है। इसे जाति बंधन के दायरे से बाहर रखा गय है। यानी कि किसी भी जाति से आना वाला व्यक्ति अग्रवाल समाज की इस पहल का फायदा उठा सकता है।

छत्तीसगढ अग्रवाल संगठन की बैठक रायपुर में आयोजित की गई थी। इसमें तय किया गया कि सभी समाज और जातियों के होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने। इसके लिए 12वीं पास कर चुके होनहार बच्चों को आर्थिक मदद यानी लोन उपलब्ध कराया जाए। सबसे बड़ी बात यह लोन इंट्रेस्ट फ्री होगा यानी कि इस पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा।

सभी की मद्द करने का निर्णय समाज की इस पहल पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल का कहना है कि प्रतिभावान होने के बाद भी आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के बच्चे अपने सपनों को दरकिनार कर छोटी-मोटी नौकरी करने लगते है।

अग्रवाल का कहना है कि संगठन चाहता है कि ऐसे होनहार स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए समाज ने जाति वर्ग से ऊपर उठकर सभी की मद्द करने का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया हैं

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments