रायपुर: नवंबर के इस तीसरे सप्ताह कोई शासकीय या शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक अवकाश नहीं है। लेकिन कृष्णा पब्लिक स्कूल में तीन दिन की छुट्टी घोषित कि गई। स्कूल संचालक ने राजधानी के एक ब्रांच परिसर में पारिवारिक व वैवाहिक समारोह के आयोजन के लिए बच्चों को तीन दिन की छुट्टी दे दी। और स्कूल को भव्य मैरिज पैलेस को रूप में डेकोरेट किया है। जहां मेहंदी, महिला संगीत, बेचलर पार्टी के साथ बारात और फेरे के आयोजन होने है।
रायपुर के सरोना स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालक ने इसके लिए अभिभावकों के वाट्सएप ग्रुप में मैसेज भी किया है। छुट्टी के मैसेज में यह उल्लेख किया गया कि इन तीन दिनों में छात्र के होने वाले शैक्षणिक नुकसान को एक्स्ट्रा क्लासेस में कवर किया जाएगा। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि तीन दिनों की भरपाई एक्स्ट्रा क्लासेस से की जाएगी, जो बच्चों पर एक अतिरिक्त बोझ होगा।
शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम मैरिज पैलेस में करवाने की बजाय स्कूल के भवन को चुना गया, यह सही नहीं है। इस स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल एक ही परिवार के सदस्य हैं।
Comments