किसानों को 3217 रुपए क्विंटल एक मुस्त देने की मांग, कांग्रेस के किसान नेता मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपे ज्ञापन

किसानों को 3217 रुपए क्विंटल एक मुस्त देने की मांग, कांग्रेस के किसान नेता मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपे ज्ञापन


     
राजनांदगांव  :   जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर किसानों को समर्थन दर पर खरीदी 3217 रुपए क्विंटल एक मुस्त देने की मांग की है। साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर आरोप भी लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय किसानों को वादे में लुभाकर वोट तो बटोर लिए लेकिन अब किसानों से किया गया वादा निभाने में टालमटोल कर रही है। यह एक तरफ से छलावा है धोखा है। इधर राज्य सरकार केंद्र के समर्थन दर के हिसाब से 2300 और 2320 रुपए क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान कर रही है। सोसाइटियों में यही समर्थन दर की सूचना चस्पा है। 3100 रुपये की घोषित दर की सूचना समितियां  धान उपार्जन केंद्रों से नदारत है। 

साहू ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने 117 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त देने की घोषणा की है। इस तरह  डबल इंजन सरकार को चाहिए कि अगर वह किसान हितैषी है और किसानों से वादा निभाना भी जानती है तो 3100 + 117 बराबर 3217 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करें । किसानों को 2300 और 2320 रुपये प्रति क्विंटल में ना उलझाये है। भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र के मुताबिक किसानों को वादा किया गया था। कि धान का समर्थन मूल्य 3100/- एक मुस्त ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। परंतु किसानों को 2300 व 2320/- रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 117/- रुपए की एमएसपी बढ़ाई गई है। (3100+117) उनको भी जोड़कर दोनों की एकमुस्त राशि प्रदान करने सुनिश्चित किया जाये। साथ में किसान धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। और किसानों को ऑफलाइन की भी सुविधा दी जाए और संबंधित सोसाइटियों में ऑनलाइन के लिए कर्मचारी बैठाया जाए। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल संज्ञान में लेकर किसानों के हित में निर्णय लेने की बात कही है। ज्ञापन सौपने में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मदन साहू जिला किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी गौतम वर्मा पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू कुमर्दा से देव लाल साहू लाल बहादुर नगर जयचंद ठाकुर डोगरगढ़ ओमप्रकाश साहू राजनांदगांव चुम्मन साहू डोंगरगांव सहित किसान कांग्रेस के राम भरोसा टीकम साहू ओंकार साहू संतोष ठाकुर हीरामन आदि उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments