बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालक एवं बिना सिल्ट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की शिकंजा लगातार जारी  

बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालक एवं बिना सिल्ट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की शिकंजा लगातार जारी  

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जब से बलौदाबाजार जिला में  पुलिस अधीक्षक का कमान विजय अग्रवाल के कंधों पर आया है तब से कानून व्यवस्था में जबरदस्त कसावट दिखाई दे रहा है।आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस कसडोल के द्वारा रोजाना लवन थाना के डोंगरीडीह बस स्टैंड पर एम व्ही एक्ट की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे बहुत हद तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों में भारी जागरूकता एवं डर दोनों दिखाई दे रहा है वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चलाने से बचते हुए नजर आ रहे हैं वही चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने से कार्रवाई के डर बचते हुए नजर आ रहे हैं।खास बात यह भी पता चला है कि शराब पीकर वाहन चालकों की भीड़ लगभग छू मंतर सी नजर आ रही है गिने चुने शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए सड़क पर यातायात पुलिस के हत्थे चढ़े तो बड़ी कार्रवाई से हमेशा के लिए सुधार की रास्ता भी नजर आने लगा है।

मतलब यह है कि एम व्ही एक्ट की कार्रवाई से ग्रामीण आम जनता, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों सभी वर्गों में हर्ष का माहौल है।लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को अति उत्तम बताते हुए पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करने से भी नहीं चूक रहे हैं।इस सम्बंध में डोंगरीडीह सरपंच प्रतिनिधि पंकज घृतलहरे, भगदन कैवर्त, अनिल कैवर्त, वीरेंद्र वर्मा, हे राम वर्मा, जग्गू वर्मा, केदार वर्मा ,सहित सभी डोंगरीडीह निवासियों ने मीडिया को बताया कि यातायात पुलिस कसडोल बहुत ही अच्छा कार्य का परिचय दे रहे हैं।मानवीय मूल्यों एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सराहनीय कदम की दिशा में सार्थक पहल कर रहे हैं।आगे बताया कि पुलिस कप्तान की नीति से आमजनो में आशा की नई किरणों को पंख मिल रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments