सर्दियों की शुरुआत के साथ ही खानपान में बदलाव आ जाता है. सेहतमंद और ठंड से बचने के लिए सर्दियों में गाजर जैसी कई चीजों का हलवा भी बनाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी एलोवेरा का हलवा खाया है? ये हलवा कमाल के स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं एलोवेरा का हलवा बनाने की आसान रेसिपी.
एलोवेरा का हलवा
रामपुर का एलोवेरा का हलवा खास रूप से लोगों के बीच लोकप्रिय है. नवाबों के पसंदीदा इस हलवे को बनाने के लिए एलोवेरा, घी और बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि ये हलवा शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
बनाने में लगते हैं 8 घंटे
इस हलवे को बनाने में 8 से अधिक घंटे लगते हैं, क्योंकि यह हलवा मीडियम आंच पर धीमी गति से पकता है. हलवा तैयार होते-होते इसके सभी आयुर्वेदिक गुण बाहर आते हैं, जिससे यह और भी असरदार बनता है. रामपुर की अमानत भाई की दुकान पर यह हलवा आज भी वैसा ही स्वाद और गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाता है, जैसा नवाबों के समय में बनता था. शाही दौर में ये हलवा नवाबों की पसंदीदा मिठाई हुआ करती थी. अब इस हलवे की कीमत 700 रुपये प्रति किलो है और इसे सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से मांगा जाता है.
कैसे बनता है एलोवेरा का हलवा?
एलोवेरा का हलवा कई तरीकों से बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले जेल को निकाल लेना है और सूजी के साथ मिक्स कर लेना है. अब कड़ाही में घी गर्म कर इस पेस्ट को पका लें. चीनी, मावा अपनी पसंद के हिसाब से डालें. इस हलवे को पकने में घंटों का समय लग जाता है.
Comments