पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक ने स्कूली बच्चों को घर ले जा रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि मौके पर ही 3 बच्चों की मौत हो जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, 8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले ट्रक के साथ कई ट्रक में आग लगा दी। मौके पर स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।
ऑटो में 12 बच्चे थे सवार
बताया जा रहा कि ऑटो में करीबन 12 स्कूली बच्चे सवार थे। फिलहाल 4 बच्चों की मौत की पुष्टि किया जा रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस स्थिति को शांत करने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है, लोगों ने रोड को जेसीबी से काटकर जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं।
लोगों ने की सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी बच्चे विशुनपुरा गांव के थे। मृतकों में ग्रामीण बृजेश सिंह के दो बच्चे भी शामिल हैं। अब तक मृतकों की संख्या 4 बताई जा रही है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं स्थानीय लोगों का मांग है कि मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दी जाए।
लोगों को समझा रही पुलिस
पटना के एसपी IPS शरद ने मामले में कहा कि बिहटा थाना अंतर्गत ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हो गया है। मामले में 4 की मौत हो गई है। मामले को ग्रामीणों में नाराजगी है, लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। हम लोगों को समझा रहे हैं।
Comments