आज महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के तहत मतगणना का दिन है। आज तय हो जाएगा कि इन दोनों सूबों में कौन सी पार्टी और कौन सा गठबंधन सबसे आगे रहने वाला है। वहीं, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा एवं लोकसभा उपचुनावों का भी परिणाम आज आ जाएगा। ये सारे नतीजे आने वाले कुछ वक्त के लिए देश की सियासत की दशा और दिशा तय करेंगे।
झारखंड में कांटे की टक्कर
झारखंड से सामने आ रहे रुझानों में बीजेपी गठबंधन और JMM गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 81 में से 67 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन 33 और JMM गठबंधन 34 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में रुझानों में महायुति को मिला बहुमत
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पा लिया है। अभी तक 234 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन 150 सीटों पर आगे है जबकि 82 कांग्रेस के नेतृत्व वाला MVA 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Comments