झारखंड महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के विधानसभा के उपचुनाव में भाजपानित गठबंधन एक तरफा बढ़त बना रही है। वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त, चुनावों के रुझान से दिख रहा है कि इंडिया गठबंधन का संविधान एवं आरक्षण का मुद्दा सुस्त पड़ गया । महाराष्ट्र में एनडीए एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है । झारखंड में भी एनडीए पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है । यूपी में 9 में से 8 सीटों पर भाजपा गठबंधन आगे है, कांटे की टक्कर के अनुमानों के बीच भाजपा गठबंधन का प्रदर्शन बता रहा है कि इंडिया गठबंधन की चुनावी रणनीति उसके सामने ठहर नहीं पा रही है ।कांटे की टक्कर नहीं लोकसभा चुनाव के हार के कांटे भाजपा को चुभे, उसकी टीस ने उसे कर्मठ बनाया और उसकी जीत का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है ।
रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 209 सीटों पर आगे है. वहीं, INDIA गठबंधन 66 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार पहुंच गया. गठबंधन 45 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 34 सीटों पर आगे है.
यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है और वहीं समाजवादी पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Comments