राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलरगोंदी, विकासखंड छुरिया, जिला राजनांदगांव में मुख्यअतिथि के रुप में विधायक भोलाराम साहू पहुंच कर, स्कूल परिसर में ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित किए बाद नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण कर पट्टिका का अनावरण किए.इस दौरान स्कूली बालिकाओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में एवं अन्य छत्तीसगढ़ी आँचलिक विभिन्न पर्वों का पारम्परिक वेशभूषा में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दिए उन्हें पुरस्कार राशि देकर उनका भी उत्साहवर्धन किए. विधायक श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायत बेलरगोंदी संकुल के सभी शिक्षकगणों, विद्यार्थीयों, शाला परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों को नवीन हाई स्कूल भवन के लोकार्पण की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा ग्रामवासी एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों के आत्मीय स्वागत के लिए उन्होंने ग्रामवासियों एवं शाला परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किए.
इसी क्रम में साहू ने कहा कि प्रदेश व क्षेत्र के विकास व उन्नति के लिए बच्चों का शिक्षित होना एवं शिक्षण हेतु पर्याप्त संसाधन होना नितांत ही आवश्यक बताया. उन्होंने स्कूल में बच्चों के बैठने हेतु बेंच-टेबल देने की मंच में घोषणा की. इस कार्यक्रम के दौरान आलम खान प्रदेशाध्यक्ष जिला प्रभारी कांग्रेस कमेटी, प्रतिमा सोनबोइर जनपद सदस्य छुरिया, राजकुमारी सिन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया, राजू सिन्हा कांग्रेस कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, विपिन यादव जनपद सदस्य छुरिया, मनोज सिन्हा पूर्व सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, अब्दुल खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमरदा, आलोक मिश्रा , प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलरगोंदी सुंदरलाल चतुर्वेदी, रमशीला सोनबोइर सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगोंदी, पुरानिक राम साहू उप सरपंच, छगन लाल पोर्टे सचिव, मोनू भुआर्य इंजी. एवं शिक्षकगण, पदाधिकारीगण, पंचगण, शाला परिवार बालक-बालिकाएँ तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments