यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो चुका है और आज इन मतों की गणना हो रही है। मतों की गणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद रुझान आने शुरू हो गए हैं। यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वह मीरापुर, कुंदरीकी, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझंवा और करहल हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
छह सीटों पर भाजपा, तीन पर सपा आगे
गाजियाबाद- भाजपा
खैर- भाजपा
मझलां- भाजपा
सीसामऊ- भाजपा
कुंदरकी- भाजपा
मीरापुर- रालोद
करहल- सपा
फूलपुर- सपा
कटेहरी- सपा
Comments