परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा में आज मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। जहां ग्राम हीराबतर,भरुवामुड़ा,जटियातोरा, के सभी मितानिन उपस्थित हुए। जिसके बाद भारत माता के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ग्राम एवं मोहल्ले स्तर पर मितानिनों के द्वारा जो सेवा कार्य किया जाता है वह बहुत ही सराहनीय है और दिन हो या रात हो गांवों में मितानिनों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है जिसके लिए मैं सभी मितानिनों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
वहीं ग्राम पंचायत के सचिव सुबल मरकाम एवं पंच परमेश्वर राजपूत के द्वारा मितिनिनों को संबोधित करते हुए उनके सेवा कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।वहीं इस अवसर पर सरपंच एवं पंचों के द्वारा सभी मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिस पर सभी मितानिनों के द्वारा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर सभी मितानिनों के साथ ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम, सचिव सुबल मरकाम, पंच परमेश्वर राजपूत,टकेश नेताम,दौलत राम,भृत्य बिसवां नेताम , तुलाराम,देवेश कुमार के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments