रायपुर उपचुनाव में भाजपा की हुई ऐतिहासिक जीत,साय सरकार के 11 महीनों के काम पर जनता ने जताया भरोसा

रायपुर उपचुनाव में भाजपा की हुई ऐतिहासिक जीत,साय सरकार के 11 महीनों के काम पर जनता ने जताया भरोसा

 रायपुर :  रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जनता ने साय सरकार के 11 महीनों के कामों पर भरोसा जताते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को रिकॉर्ड मतों से जिताया है. चाहे महतारी वंदन योजना की बात हो या सीजीपीएससी घोटाले में कार्रवाई या 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत हो, रामलला दर्शन योजना की बात हो, विष्णुदेव साय सरकार ने 11 महीना में जो काम किया है उस पर रायपुर दक्षिण की जनता ने मुहर लगाई है.

साय सरकार ने 11 माह में पूरे किए ये वादे

महतारी वंदन योजना : महिलाओं को हर माह मिल रहे एक हजार रुपए

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है. सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देती है. प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. अब तक इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 9 किस्त की राशि डाल चुकी है.

3100 रुपए प्रति क्विंवटल की दर से हो रही धान खरीदी

विधानसभा चुनाव के बाद साय सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप किसानों को पुराने बोनस का भुगतान किया था. वहीं 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीद रही है. प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदने सहित 31 सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि के मान से धान खरीदे जाने पर किसानों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि के भाव परिलक्षित हो रहे हैं.

सीजीपीएससी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती में 2020 से 22 तक गड़बड़ी का मामला सामने आया था. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस मामले में सीबीआई जांच का वादा किया था. मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए साय सरकार ने सीजीपीएससी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. हाल मंे ही सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और एक कारोबारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सोनवारी ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपए की रिश्वत लेकर उसके बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति दी थी. बता दें कि मेरिट लिस्ट में सोनवानी परिवार से 5 रिश्तेदार, सीनियर अधिकारियों, कारोबारियों और नेताओं के बच्चे के नाम आने के बाद इस मामले में घोटाला उजागर हुआ था.

श्रीरामलला दर्शन योजना

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत की है. इसमें तमाम जिलों से लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. अलग-अलग जिलों का कोटा भी तय कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर से सबसे ज्यादा लोग अयोध्या जाएंगे. हर यात्रा में 850 यात्री अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम भी किया है. अलग-अलग दिन यात्रा के लिए तय किए गए हैं. 

आदिवासियों के उत्थान पर फोकस

छत्तीसगढ़ की लगभग 3 करोड़ आबादी में एक तिहाई जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है. इन समुदायों के पिछड़ेपन को दूर करने साय सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है. इसके अलावा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. आदिवासी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से नया वातावरण बन रहा है. साय सरकार ने पिछले 11 माह में इन सभी मुददों पर काम किया है. आदिवासी समुदाय के आवास, पेयजल, विद्युत या सड़क सहित सभी बुनियादी जरूरतों पर तेजी से काम किया जा रहा है.

लगातार मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे : सीएम साय

बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रिकॉर्ड 46167 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारी सरकार ने लगातार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. सरकार ने 11 महीने में जो काम किया है उस पर जनता ने मुहर लगाई है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments