मुठभेड़ में मारे सभी 10 नक्सलियों की शिनाख्त

मुठभेड़ में मारे सभी 10 नक्सलियों की शिनाख्त

सुकमा  : जंगल में मुठभेड़ में मारे सभी नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। मुठभेड़ में मारे नक्सलियों पर 40 लाख ईनाम घोषित था। दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलीट्री 4 इंचार्ज मडक़म मासा सहित 2 डीवीसीएम, 03 एसीएम और 4 पीएसजीए कैडर सहित 10 नक्सली मुठभेड़ में मारे गये। नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार 01 वर्ष में 200 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत कोण्टा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा, बस्तर फाईटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कोराजगुड़ा, दन्तेशपुरम, नागाराम, भंडारपदर की ओर रवाना हुये थे।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि अभियान के दौरान 22 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे दन्तेशपुरम-भंडारपदर-कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा पहाड़ी में पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल व आसपास के एरिया में सर्चिंग करने पर 3 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों शव व एक एके-47, एक इंसास रायफल, एक एसएलआर रायफल, एक 9एमएम पिस्टल, एक सिंगल सॉट रायफल, 06 नग मजल लोडिंग रायफल व भारी मात्रा में अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये सभी नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। भंडारपदर मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज डीवीसीएम मासा, दक्षिण बस्तर डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर लखमा माड़वी, कोण्टा एलओएस कमाण्डर रितिका सहित 2 डीवीसीएम, 3 एसीएम, 4 पीएलजीए कैडर मुठभेड़ में मारे गये, जिसकी शिनाख्ती विवरण निम्नानुसार है - मडक़म (दूधी) मासा उम्र निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई + इंचार्ज प्लाटून नं. 04, 08 प्रभारी (डीव्हीसीएम) ईनाम 8 लाख।

लखमा माड़वी निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर (डीव्हीसीएम) ईनाम 8 लाख। करतम कोसा निवासी रेगडगट्टा थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 08 का कमाण्डर पीपीसीएम (एसीएम) ईनाम 05 लाख। दुर्रो कोसी उर्फ रितिका पिता रूषा निवासी पालामडग़ू थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा, कोन्टा एलओएस कमाण्डर (एसीएम) ईनाम 5 लाख। मुचाकी देवा निवासी दन्तेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ (एसीएम) ईनाम 5 लाख।

दुधी हुंगी पति दुधी मासा निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 04 सदस्या ईनाम 2 लाख। मडक़म जीतू निवासी दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख। कुमारी मडक़म कोसी निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख। कवासी केसा निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (दुधी मासा का गार्ड) 2 लाख। कुंजाम वामा निवासी चिंतागुफा मिलिशिया टीम कमाण्डर थाना भेजी। ईनाम 1 लाख। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि 22 नवंबर को भंडारपदर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल द्वारा सूझबूझ के साथ की गई अभियान के कारण पीएलजीए प्लाटून नं. 04 को बहुत तगड़ा झटका लगा है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बल द्वारा डीआरजी/एसटीएफ/बीएफ/ कोबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएएफ एवं अन्य समस्त सुरक्षा बलों द्वारा बेहतरीन तालमेल व रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने फलस्वरूप अब तक 4 डीकेएसजेडसी, 13 डीवीसीएम, 39 एसीएम सहित कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद, 787 नक्सलियों को गिरफ्तार, 789 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण एवं 262 हथियार नक्सलियों से बरामद किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज ने यह भी बताया कि देश के नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में 01 वर्ष के अभियान अंतर्गत 200 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments