रूपेश जोशी कसडोल : प्रार्थिया के पिता के रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने विगत कुछ माह पहले तिल्दा निवासी आरोपी रामानंद डौंडिया पिता मनक डौंडिया के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ करने पर पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किये थे।आरोपी रामानंद डौंडिया अपराध पंजीबद्ध होने की सूचना मिलते ही गॉव ,सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश से फ़रार हो गया था ,तब से लेकर पुलिस आरोपी की तलाश पतासाजी करते रहा।आरोपी लगातार अपने पता ठिकाना बदलते रहा।और इस तरह पुलिस और आरोपी की लुकाछिपी का खेल विगत कुछ महीनों से जारी रहा।चालान पेश करने की अवधि समाप्त हो गया था ,आरोपी के खिलाफ पुलिस का चालान कॉपी कोर्ट में पेश किये सप्ताह बीत गया था लेकिन आरोपी पकड़ से लगातार बाहर ही रहा।पुलिस सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ है कि आरोपी शुक्रवार 22 नवम्बर को दबोचा गया लवन पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायालय ने उपजेल बलौदाबाजार दाखिल किया गया।आपको बताते चलें कि आरोपी गिरफ्तार होने से पूर्व अग्रिम जमानत के क्रमशः कोर्ट में आवेदन लगाया था बलौदाबाजार के सभी कोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज होने पर बिलासपुर हाई कोर्ट में भी जमानत के लिए आवेदन लगाए थे वहां से भी आरोपी की जमानत याचिका 23 अक्टूबर को खारिज हुआ था।आरोपी जेल जाने से पूर्व न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था लेकिन न्यायालय ने आरोपी की संगीन अपराध को देखते हुए राहत नहीं दिये।और अंततः अंत में आरोपी रामानंद डौंडिया शुक्रवार को सलाखों के पीछे पहुँच गया है ।
Comments