राजनांदगांव : हृदय राम साहू ने बताया कि मिर्जा हबीब ने केश लड़ने के लिए बीच बीच मे लाखों रुपये ले लिए फिर बाद में गाली गलौच व धमकी देकर केस वापस लेने की धमकी देता था और बार-बार घर में आकर गाली गलौच करता है जिसके चलते हृदय राम साहू ने विधानसभा अध्यक्ष आवास पहुंचकर मिर्जा हबीब के खिलाफ शिकायत की।
Comments