झारखंड में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है..आइए जानते हैं

झारखंड में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है..आइए जानते हैं

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य में ऑल इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी गठबंधन 23 सीटें जीतने में कामयाब रहा है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सिर्फ 41 सीट चाहिए. इससे 11 सीट ज्यादा इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है. यानी अब साफ हो गया है कि झारखंड में  हेमंत सोरेन की अगुआई में इंडिया गठबंधन की दूसरी बार सरकार बनने जा रही है.

वहीं, इस इलेक्शन में चार मुसलमानों ने भी जीत दर्ज की है, तो मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. इस लिए लोग जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं कि झारखंड में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं.

झारखंड की सबसे हॉट सीट  पाकुड़ विधानसभा सीट से झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की बीवी निशात आलम (Nishat Alam) चुनावी मैदान में थी. उनका मुकाबला बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू (AJSU) ने अजहर इस्लाम था. कांग्रेस कैंडिडेट Nishat Alam ने AJSU के कैंडिडेट को 86029  मतों से हरा दिया है. कांग्रेस नेता को 1 लाख 55 हजार 827 वोट मिले हैं. जबकि आजसू (AJSU) कैंडिडेट को 69 हजार 798 हजार वोट मिले हैं. 

राज्य के जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता व मंत्री इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने झामुमो चीफ शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू को 43 हजार 676 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. इरफान अंसारी को कुल 1 लाख 33 हजार 266 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट सीता सोरेन को 89590 मत मिले हैं. 

झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम कैंडिडेट मोहम्मद ताजुद्दीन ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला बीजेपी के अनंत कुमार ओझा से था. जेएमएम उम्मीदवार ताजुद्दीन ने 43 हजार 432 वोटों से बीजेपी के मौजूदा विधायक अनंत कुमार ओझा हरा दिया है. जेएमएम कैंडिडेट  मोहम्मद ताजुद्दीन को कुल 1 लाख 40 हजार 176 और बीजेपी कैंडिडेट को 96 हजार 744 वोट मिले हैं.

राज्य के Madhupur विधानसभा सीट से Jharkhand Mukti Morcha के कैंडिडेट हफीजुल हसन (HAFIZUL HASSAN) ने बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह को 20 हजार 27 वोट से करारी शिकस्त दी है.  हफीजुल हसन को 1 लाख 43 हजार 953 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट को 1 लाख 23 हजार 926 वोट मिले हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments