बॉस से नही आश तो निकालिए अपना भड़ास

बॉस से नही आश तो निकालिए अपना भड़ास

नई दिल्ली :  कभी-कभी ऐसा होता है, जब बिना गलती के भी आपको बॉस की डांट फटकार सुननी पड़ती होगी। कभी-कभी किसी दूसरे की गलती की वजह से आप बॉस के गुस्से का शिकार हो जाते होंगे और आप भी बॉस को खरी खोटी सुना देना चाहते होंगे।

हालांकि, कार्रवाई होने और नौकरी जाने के डर से आप ऐसा नहीं कर पाते होंगे। ऐसे में एक नई अमेरिकी कंपनी ने लोगों का यह काम आसान कर दिया है। वह आपके बदले अपने एक एजेंट को आपके बॉस के पास भेजेगी, जो उसे जमकर गालियां देगा। आपका नाम और पहचान भी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

हाल ही में चर्चा में आई कंपनी

अपनी अलग तरह की सेवा प्रदान करने वाली इस अमेरिकी कंपनी का नाम OCDA है। इसकी स्थापना स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता कैलिमर व्हाइट ने की है। इंस्टाग्राम पर उनके 280,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

आप भी इस कंपनी की सेवा लेकर बॉस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं। हाल ही में यह कंपनी उस वक्त चर्चा में आ गई, जब टिकटॉक पर 8 लाख फॉलोअर्स वाले 'द फीडस्की' का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे करीब 94 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

द फीडस्की ने 7 नवंबर को टिकटॉक पर कंपनी की खास सेवा पर एक वीडियो बनाया। गैर-लाभकारी संगठन के तौर पर काम करने वाली इस कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसका मकसद बेहतर कार्य वातावरण बनाना है।

बॉस को गरियाने के सख्त निर्देश हैं

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्मचारी कंपनी के पास अपने बॉस को डांटने की रिक्वेस्ट करती है। इसके बाद कंपनी का एक 'डांटने वाला एजेंट' कर्मचारी के बॉस से सीधे भिड़ जाता है। कंपनी की खास नीति है कि एजेंट भरपूर गालियों का इस्तेमाल करेगा, चाहें माहौल जितना भी खराब क्यों न हो जाए।

एजेंट चिल्ला-चिल्लाकर कर्मचारियों की शिकायतों को बताएगा। फिर इससे बॉस चाहें कितना भी परेशान हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि अमेरिका के किसी इलाके में यह सेवा उपलब्ध नहीं है, तो वहां काम करने वाले कर्मचारी के बॉस के फोन से करके एजेंट खूब गालियां देता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments