राजनांदगांव : शहर के बसंतपुर स्थित जिला साहू संघ के द्वारा आज साहू सदन में 23 वां छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ संत शिरोमणी भक्त कर्मा माता जी एवं छत्तीसगढ़ महतारी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिले के सांसद संतोष पांडे ने किया।इस दौरान प्रसिद्ध पंडवानी गायिका आराध्या साहू ने अपनी प्रस्तुति दी। जिला साहू संघ के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में एवं सामाजिक सम्मेलन के साथ रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से विराजमान सांसद संतोष पांडे ने देश के सर्वांगीण विकास में साहू समाज के योगदान को जमकर सराहा उन्होंने कहां कि हर समाज को संगठित होना आज की माहिती आवश्यकता है। साहू समाज इस मामले में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। फिर भी हमें यह ध्यान रखना है कि हम हिंदू समाज का हिस्सा है और कलयुग में संगठन में ही शक्ति है। समय पड़े तो हम सभी समाज को एकजुटता दिखानी होगी।
सांसद पांडे के इस उद्बोधन से खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में तालिया के गड़गड़ाहट गूंज पड़ी। इस अवसर पर पांडे ने अपनी अपनी लगातार दूसरी बार लोकसभा सदस्य चुने जाने में साहू समाज के योगदान की जमकर प्रशंसा जमकर प्रशंसा की। इस दौरान पांडे ने कार्यक्रम में सामाजिक दर्पण 2024 पत्रिका का भी विमोचन किया गया साथ ही प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया।जिला साहू सघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने मुख्य अतिथि पांडे को जिला साहू सघ एवं इनके विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा आयोजित रचनात्मक कार्यक्रमों को संक्षेप में बताया जानकारी दी कि समाज संगठन की ओर से सभी समाज के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की शिक्षा दी जा रही है। सभी समाज के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। विभिन्न क्षेत्र में समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य जारी रखा है।
समाज का विवाह योग्य युवक युति परिचय सम्मेलन भी रचनात्मक कार्यक्रमों की एक कड़ी है। साहू ने समाज की एकता में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें और अधिक मजबूती से आगे आना है। इस अवसर पर भोलाराम साहू विधायक, गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत, लखन साहू महामंत्री छ.ग. प्रदेश साहू संघ, अंजनी साहू सहप्रभारी जिला साहू संघ, पूर्व विधायक खेदुरम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, मोहला मानपुर के अध्यक्ष मदन साहू, जिला सघ के अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, शैलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नोबेल साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक यशवंत साहू, जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू, डॉ नीरेंद्र साहू, मोतीलाल साहू सहित जिले एवं तहसील के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments