डोंगरगढ़ : ग्राम बोटेपार, बीरेझर, इरईकला, इरईखुर्द मे अनेक विकास कार्यो के लोकार्पण कर्यक्रम में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सम्मिलित हुई। उन्होंने पंचायत बोटेपार में कोसरिया पटेल समाज भवन और हाई स्कूल में अतिरिक्त भवन का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत बिरेझर में साहू समाज का भवन और नवीन आंगनबाडी, सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम इरईकला में शेड निर्माण, सामुदायिक भवन कर्मा साहू पारा, पूर्व माध्यमिक शाला में मंच निर्माण, इंदिरा आवास में मंच निर्माण, समस्त विकास कार्यो का रिबन काट कर लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने मितानिन और महिला समूह के समस्त सदस्यों का सम्मान किया गया और अपने उद्बोधद्में समस्त ग्रामवासियों विकास कार्यो की बधाई शुभकामनाएं दी और भवनों को संरक्षित करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक, भागवत साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, डोमार दास साहू, उमराव वर्मा सरपंच बोटेपार, पार्वती साहू सरपंच बीरेझर, तुलसी साहू सरपंच इरईकला, रतन यादव, शेखर वर्मा, पंकज बांधव, कन्हैया पटेल, मंथिर साहू, सोनसाय पटेल, जितेंद्र पटेल, नरोत्तम वर्मा, समस्त पंचगण, जनपद और ग्रामीण व सामाजिकगण उपस्थित थे।
Comments