नईदिल्ली : आज से संसद का शीतकालीन सत्र चालू हो गया पूरे आसार है कि संसद में विपक्षी दल हंगामा करेंगे । संसद सत्रों के पहले विपक्ष ऐसे ही मसलों को लेकर हंगामा करते आया है ,जिसके सूत्र हमेशा विदेशी रहे हैं । इस बार अडानी के और संभल हिंसा के मामलों पर स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस और ओवैसी के द्वारा दिया गया है। सपा ने भी संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की है,विधानसभा चुनाव के हार की खींझ उतारने के लिए ,विपक्ष इन विषयों पर हंगामा ही करेगा । चर्चा नहीं ये तय है राहुल, प्रियंका के ट्वीट अखिलेश, रामगोपाल यादव के बयान और अन्य विपक्षी नेताओं के तेवर बता रहे हैं।की वों संभल हिंसा पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकेंगे ।
संविधान की रक्षा करने की कसमें खाने वाले विपक्षी नेता शायद ये भूल गए हैं कि संभल की मस्जिद का सर्वेक्षण संवैधानिक न्याय प्रक्रिया के तहत हो रहा था उस दौरान धर्म विशेष के लोगों द्वारा पथराव एवं हिंसा की गईl अभी तक 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें दो महिलाएं हैं। उपद्रवियों के घर से धारदार ,हथियार एवं हिंसक औजार मिलने की सूत्रों ने पुष्टि की हैl राज्य शासन की कार्यवाही पर संसद में विपक्षी सवाल और हंगामा के पूरे आसार हैं l
Comments