मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान समारोह आयोजित

मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान समारोह आयोजित

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा: - गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया।कृषि एवं मत्स्य सभापति प्रह्लाद यदु जनपद पंचायत छुरा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू जिला गरियाबंद रहे। वहीं ग्राम पटेल साधुराम निषाद,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कन्हैया निषाद एवं हुलसीबाई पूर्व अध्यक्ष ध्रुव तिरंगा संकुल संगठन रानी परतेवा बतौर विशेष अतिथि विराजमान रहे।केशरी हेमलाल नेताम ग्राम सरपंच रानीपरतेवा ने समस्त अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं बैच लगाकर स्वागत किया। वही अतिथियों ने ग्राम में निरंतर सेवा दे रहे मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका माताओं, बहनों का सम्मान किया। 
सम्मान समारोह के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी से सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने माताओं बहनों के सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा अनमोल है, जो बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करते हैं और साथ ही बच्चों को सुपोषित भोजन कराकर कुपोषण से दूर रखते हैं व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान कर उनका संपूर्ण देखभाल करने का काम निस्वार्थ भाव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करते हैं,हमारे मितानिन बहनों ने भी गाँवो के मातृत्व एवं शिशु संरक्षण के साथ-साथ दाई के संपूर्ण जवाबदारी निभा रही है। उनके सेवाओं को मैं प्रणाम करता हूं।इनके सेवाओं का सम्मान करते हुए अपने आप को गर्वित कर रहा हुं, और आप सभी को आपके इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हुं।  वहीं अध्यक्षीय उदबोधन में प्रह्लाद यदु कहा कि मितानिन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के काम का जितना तारीफ किया जाए वह बहुत कम है बच्चों को बढ़ाने के साथ-साथ गर्भवती मां के संपूर्ण देखभाल के जिम्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उठाते हैं, टीकाकरण बच्चों का वजन त्यौहार न जाने अनगिनत काम ये लोग बड़े निस्वार्थ भाव से करते हैं आज उनकी सेवा को सम्मान करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए मैं अपने आप को मैं सौभाग्यशाली समझता हूं और इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। कार्यक्रम को साधुराम निषाद,एवं कन्हैयालाल ने भी संबोधित किया। ग्राम सरपंच केशरी नेताम ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शुभकामनाएं दिए।

 इस अवसर पर मितानिन रुपई साहु कमला साहु, प्रेम बाई साहु ,शुशीला निषाद, संगिता निषाद ,तामेश्ररी निषाद, सकुन निषाद, भाग बती साहु एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनेश्वरी साहु, नीरा दिवान, पलम्नी मोगरे,  हुमिका साहु ,व आंगनबाड़ी साहायिका मीरा मानिकपुरी, केशर गोस्वामी , एवं पंचायत  प्रतिनिधि , हेमलाल नेताम,उपसरपंच गिरधर निषाद, पंच लीलाधर ध्रुव,दानेश्वर सिन्हा, अंजना साहू,दुलारी निषाद,त्रिवेणी निषाद,मतेश्वरी ध्रुव, केशव कंवर, तरुण, कुमारी,तीजिया, रेवती,छगन निषाद,ओम्बाई,अनिता सेन,सोनम ध्रुव,गौकरण मरकाम, पक्तियां सरपंच गणेश ध्रुव , सरपंच हेमन्त ध्रुव ,रुपसिंह साहु अध्यक्ष सोरिद प्रक्षेत्र रुपनाथ बंजारे ,भरत साहु ,प्राचार्य श्रीमति राजेश्वरी साहु आंगनबाड़ी स्वास्थ्य पंचायत श्रीमती कृष्णा क्षात्ते एम.टी खेलावन साहु मितानिन संयोजक पार्वती साहु, कुमारी साहु ,पुष्पा निषाद ,मालती निर्मलकर,अनिता यदु ,पुष्पा ध्रुव, लक्ष्मी सिन्हा, इन्दौरतीन साहु ,ललीता सिन्हा ,पुष्पा प्रजापति, निरंजनी नेताम पुर्व सरपंच, लक्ष्मी मरकाम, झनेश्वरी साहु,हिराधर सेन  प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज सीमा दीवान अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी,मातायें, बहनें उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments