छतीसगढिया सर्व समाज महासंघ के रमेश यदु प्रदेश बने अध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ की रानी पटेल ,राजा निर्मलकर युवा प्रकोष्ठ के बने अध्यक्ष

छतीसगढिया सर्व समाज महासंघ के रमेश यदु प्रदेश बने अध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ की रानी पटेल ,राजा निर्मलकर युवा प्रकोष्ठ के बने अध्यक्ष

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / रायपुर  : छतीसगढिया सर्व समाज महासंघ का निर्वाचन/मनोनयन चुनाव प्रक्रिया छत्तीसगढ़ डडसेना कलार समाज भवन में सम्पन्न हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी अकबर राम कोरार्म, सह निर्वाचन अधिकारीद्वय रमेश पटेल लोधी,एस.के.सोनवानी ने निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया । अध्यक्ष पद के लिए उपस्थित किसी भी समाज प्रमुखों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया, तब निर्वाचन अधिकारीयो द्वारा सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु रमेश यदु को  निर्वाचित घोषित किया गया।  जिनका उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने एक मत से समर्थन किया। बैठक को आर.पी. भतपहरी,उमाकांत वर्मा, राकेश वैष्णव, भोजराम डड़सेना, लखनलाल राजवाड़े, रानी पटेल,विनोद नागवंशी, लक्ष्मी कुमार गवई, लक्ष्मीकांत निर्णजक ने सम्बोधित किया।

छतीसगढिया सर्व समाज के पूर्व बैठक के प्रस्ताव के अनुसार कार्य.प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आर.पी.भतपहरी,बी.एस. रावटे ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद के लिए रानी पटेल (जिला पंचायत सदस्य ) एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद के लिए राजा निर्मलकर को मनोनीत किया गया।छतीसगढिया सर्व समाज के सभी प्रदेश अध्यक्ष पदेन उपाध्यक्ष होंगे। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु को कार्यकारणी चयन के लिए स्वतंत्र किया गया है। कार्यक्रम के बैठक,भोजन व्यवस्था, छ. ग.डड़सेना कलार समाज प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा, एडवोकेट प्रणव वर्मा का सरहानीय योगदान रहा। पंजीयन और स्वागत व्यवस्था में विनोद भारती, राजा निर्मलकर,दिनेश निर्मलकर, विकास बघेल का योगदान रहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश यदु ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मेरे ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास और भरोसा को हमेशा ईमानदारी से निर्वहन करूँगा । छतीसगढिया सर्व समाज महासंघ में सभी को साथ लेकर चलने, मिलजुलकर कार्य करने, सामाजिक संगठन को मजबूत करने व निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने की बात कही। उपस्थित सभी लोगों के गमछा और श्री फल देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव,जमुना देवी श्रीमोर ,गौरी खांडेकर,ललिता यादव, प्रमिला रात्रे, शैल सेन,माधुरी कैवेत,केशरी यदु,भुलेश्वरी बंजारे,सतरूपा पटेल, विमला कुम्हरे,रेखा देवदास,आर.पी. भतपहरी,उमाकांत वर्मा, राजेंद्र नायक पटेल,कुशल वर्मा, पी.के.यदु,राकेश वैष्णव, भोजराम डड़सेना, लखनलाल राजवाड़े, रानी पटेल,विनोद नागवंशी, लक्ष्मी कुमार गवई, लक्ष्मीकांत निर्णजक ,यशवंत यादव,रामकुमार यादव,युवराज सिन्हा, गंगाराम सेन,चूड़ामणि निर्मलकर, शिवकुमार निर्मलकर,प्रेम दास, मिलनकुमार धनगर, लक्ष्मी नारायण महतो,केजू राम पटेल, किशन मानिकपुरी,सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments