परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद का मासिक बैठक छुरा में आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के कई कार्य एवं मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिस पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी राय रखते हुए आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्त पत्र एवं एसोसिएशन का आईडी कार्ड प्रदान किया गया। एवं आने वाले दिनों में आगामी बैठक अमलीपदर में आयोजित हेतु प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के रायपुर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद जिला अध्यक्ष चंद्रहास निषाद, जिला महासचिव मनोज कुमार गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश पांडे, जिला सचिव राजीव पंडा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिन्हा, विकास ध्रुव, आनंद साहू, मोतीराम पटेल, लक्ष्मण कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments