गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : केंद्रीय विद्यालय के छात्र आशीष निषाद ने बस्तर ओलंपिक 2024 में 14 से 17 वर्षीय वर्ग के विकासखंड एवं जिला स्तरीय खेलों में अपनी बेहतरीन एवं शानदार खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन की बदौलत बैडमिंटन के एकल तथा युगल मुकाबलों का मैच जीतकर विजेता के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संभाग स्तरीय खेलों के लिए चयनित होकर अपने माता पिता, विद्यालय, समाज व पूरे सुकमा जिले का नाम रोशन करते हुए गौरव व मान बढ़ाया ।आशीष निषाद के इस खेल उपलब्धि पर पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें,खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन व जिला प्रशासन सुकमा द्वारा खेल प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। बस्तर ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन के सिंगल तथा डबल मुकाबलों के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने तथा संभाग स्तरीय खेल के लिए चयनित होने पर उन्हें श्री विरूपाक्ष पुराणिक, जिला खेल अधिकारी सुकमा, जिला बैडमिंटन संघ सुकमा, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय सुकमा, छत्तीसगढ़ निषाद समाज सुकमा, एवं सभी सीनियर, जूनियर खिलाड़ियों व सभी खेल प्रेमियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Comments