पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में  विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किये गए

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में  विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किये गए


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में 350 विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु विद्यालय में स्वास्थ्य जांच प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम 20 नवंबर बुधवार को आयोजन किया गया । शिविर के शुभारंभ पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा  स्मिता पिलाई एस के पांडेय, राजेंद्र सिक्का, मोनिका ठाकुर और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति में हुआ । स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहा । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्टाफ नर्स श्रीमती स्मिता पिलाई के द्वारा संपन्न  किया गया ।जांच के  दौरान  विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बी गिरिजा  ने स्वास्थ्य विभाग के कमर्चारियों एवं अधिकारियों में  चिकित्सको एवं नर्सो  की टीम के कार्यों की  सराहना करते हुए बेहतर बताया साथ ही  समस्त बच्चों के द्वारा  आवश्यक स्वास्थ्य जांच में हिस्सा लेने के लिए  बच्चों प्रोत्साहित करते हुए दिखी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हर साल नवोदय विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा जाता है। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ नवदीप कुमार  फिजिशियन डॉक्टर मेनका गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आनंद सोलंकी  दंत विशेषज्ञ  डॉक्टर विशाखा जोशी फिजियोथैरेपी डॉक्टर डी एस बंजारे  आई विशेषज्ञ शामिल रहे । इस स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में विद्यालय के 350 विद्यार्थियों ने  जांच हुई  तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दवाई भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर जांच कार्यक्रम में मंदोदरी सेठ जे पी साहू एस के पांडेय  ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का आदेश कुमार गोस्वामी दीपक राठौर नवनीत पटेल कृष्ण कुमार राकेश सिंह वर्षा मोहन विशाखा डॉगे ममता अर्चना प्रशांत गायकवाड धनेश्वरी साहू ज्ञान प्रकाश अरूप दास  राघवेंद्र सोनार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments