दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने में कई व्रत-त्योहार भी आएंगे। साल के आखिरी महीने में विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी और क्रिसमस के अलावा भी कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार हैं। दिसंबर महीने की शुरुआत मार्गशीर्ष अमावस्या के साथ होगी, यानि महीने के पहले दिन ही दान-पुण्य के साथ आप शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके बाद कई अन्य त्योहार भी माह के अंत तक होंगे। ऐसे में आइए जान लेते हैं दिसंबर में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में।
दिसंबर 2024 व्रत-त्योहार
ग्रह गोचर दिसंबर 2024
दिसंबर में खरमास की शुरुआत
दिसंबर के महीने में कई व्रत त्योहारों के साथ ही खरमास की शुरुआत भी होगी। 15 दिसंबर 2024 को खरमास शुरू हो जाएगा वहीं मकर संक्रांति के दिन खरमास का समापन होगा। खरमास के दौरान शुभ मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। इस दौरान विवाह, मुंडन आदि जैसा कोई भी कार्य नहीं किया जाता। मान्यताओं के अनुसार जब सूर्य गुरु की राशियों धनु और मीन में होते हैं तो शुभ ग्रह गुरु का प्रभाव कम हो जाता है। शुभ मांगलिक कार्यों में गुरु की स्थिति का मजबूत होना बेहद आवश्यक माना गया है। इसीलिए खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।
Comments