सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत,IPS संतोष सिंह ने किया ट्वीट, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्

सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत,IPS संतोष सिंह ने किया ट्वीट, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्

रायपुर : राजधानी के एसएसपी IPS संतोष सिंह ने संस्कृत में ट्वीट किया है । जिसमें आईपीएस ने लिखा, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्…सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत।

एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां, बदमाशों व अड्डेबाजी पर कार्यवाही, विजिबल पुलिसिंग और नशे के खिलाफ कार्यवाहियों पर जोर दिया जा रहा है। जिला रायपुर में माह फरवरी से अब तक आईपीसी/बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3 प्रतिशत की आंशिक कमी हुई है।

पिछले साल चाकूबाजी की 171 की जगह 102 घटनाएं और हत्या के 54 की बजाय 58 घटनाएं हुई हैं। चाकूबाजी में 40 फीसदी की कमी, हत्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 फीसदी, बलात्कार में 8 फीसदी, चोरी में 9 और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी है। इस वर्ष माह फरवरी से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान के कारण एनडीपीएस व आबकारी के दर्ज प्रकरणों में तेजी के कारण कुल पंजीबद्ध अपराध में बढ़ोतरी परिलक्षित हो रही हैं।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments