राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोगरगांव मे शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरगांव (अ.चौकी) में आहाता निर्माण कार्य के भूमि पूजन किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक भोला राम साहू के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर आहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन किए। साथ ही विधायक ने मितानिन दीदियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए श्रीफल व शाल भेटकर सम्मानित किया गया । इस शुभ अवसर पर रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी, शतरूपा चंद्रमा सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरगांव , उदेराम साहू अध्यक्ष किसान सगठन, बेणीराम साहू महामंत्री कांग्रेस, धर्मेंद्र कोरे कांग्रेस कार्यकर्ता, ह्यूमन नागेश्वर, साधना सिंह पार्षद अ.चौकी, मुकुंद जनबंधु, राजू नसीने, लक्ष्मण सिंह, नूतन पाल चमारिन बाई, भगीरथी रावटे, धनुष जनबन्धु, चतुर जनबंधु,अंजुमन नेताम, रेहाना बेग़म, ठाकुर मेडम, कमलेश साहू, धनई बाई, दान बहादुर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments