पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में संविधान दिवस  मनाया गया

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में संविधान दिवस  मनाया गया

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में 26 तारीख मंगलवार को संविधान दिवस की पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं द्वारा भारत रत्न तथा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तेल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करके संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय की सुष्मिता आदित्य कक्षा 7  हर्षित वर्मा कक्षा 9 लोकेश्वरी तिवारी कक्षा 11वीं विज्ञान खुशी ध्रुव 11वीं ह्यूमैनिटीज त्रिवेणी साहू 11वीं विज्ञान ने संविधान की विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय के सामाजिक विज्ञान अध्यापक  राकेश सिंह ने बताया की भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश जहां विभिन्न जाति धर्म समुदाय और भाषा के आधार पर भिन्नता है इस तरह के विशाल देश जो सामाजिक और आर्थिक रूप में भिन्न है। अतः ऐसे सभी लोगों को एक साथ रखने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

कार्यक्रम के अंतिम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बी  गिरिजा जाने संविधान पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर संविधान दिवस बेहद खुशी का दिन है। संविधान में ही देश के सिद्धांत और उसके चलाने के तौर तरीके होते हैं। संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है । संविधान के दिए हुए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हर हक दिलाता है।  संविधान बनाने में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मुख्य भूमिका रहा है। सभी लोगों को एक साथ रखने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेठ ,जेपी साहू, एसके पांडे , ग्रंथपाल  राजेंद्र सिक्का ,चंदन तिवारी, कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता ,अर्चना ,प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, स्मिता पिलाई मोनिका ठाकुर, अरूप दास, राघवेंद्र सोनार ,सेल्स श्रीवास, कल्पना सिंह, राहुल रॉय, सरजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  राजेंद्र सिक्का ग्रंथपाल द्वारा किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments