राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस के संगठन एवं प्रशासनिक विभाग के प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गैदु ने प्रदेश के समस्त जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र लिखकर सोसाइटियों में निगरानी के लिए समिति गठित करने का आह्वान किया है। निगरानी समितियां गठित कर सोसाइटियों में भ्रष्टाचार रोकने और किसानो की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में ऐसा किया जाना विपक्ष का धर्म भी है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनंदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि हाई कमान के निर्देशानुसार इस जिले के समस्त सहकारी समितियां में धान खरीदी व्यवस्था की निगरानी तथा भ्रष्टाचार रोकने के लिए समितियां जल्द गठित की जाएगी। यह निगरानी समितियां उपार्जन केंद्र वार और समिति बार गठित की जाएगी। गठन के उपरांत इस आशय की सूचना पार्टी वाला कमान को दी जाएगी।
साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में धान खरीदी केन्द्र / समितियों के माध्यम से धान खरीदी 14 नवम्बर से प्रारंभ हो चुका है।
धान विक्रय के दौरान किसान भाईयों खरीदी केन्द्र / समिति में किसी भी प्रकार की समस्या व प्रशासनिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने किसान भाईयों के हित में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री व्यवस्था की सतत् निगरानी हेतु खरीदी केन्द्रवार निगरानी समिति का गठन किये जाने का निर्देश दिये हैं। धान खरीदी केन्द्र अंतर्गत आश्रित गांवों के कांग्रेसजन/किसानों एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को समाहित कर निगरानी समिति का गठन करें और समिति को निर्देशित करें कि वे, खरीदी केन्द्र / समिति में भ्रष्टाचार / धांधली तथा किसान भाईयों को धान बेचने में गंभीर समस्या/अव्यवस्था से जुझना पड़ रहा हो तो तत्काल दुरूस्त किये जाने हेतु संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से सम्पर्क करें और संबंधित जिला/ब्लाक कांग्रेस कमेटी को भी अवगत करावें।
Comments