मितानिन दिवस पर सेवा में समर्पित मितानिन दीदियों का किया गया सम्मान : कमल सोनी

मितानिन दिवस पर सेवा में समर्पित मितानिन दीदियों का किया गया सम्मान : कमल सोनी

राजनांदगांव  : वार्ड नंबर 43 बंगाली चाल सामुदायिक भवन में मितानिन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमल सोनी शक्ति केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मितानिन दिवस मनाया जाता है। जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है। सेवा में समर्पित सभी मितानिन दीदीयों को मितानिन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मितानिन दीदीया 24 * 7 , 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य सेवाएं देती है।

यह स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं।मितानिन दीदिया प्रत्येक घर परिवार के स्वास्थ्य के बारे में गंभीरता पूर्वक सोचते हुए शासन के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने में दिन-रात सहयोग करने वाली किसी भी समय अस्पताल जाने के लिए तत्पर मितानिन बहनो के हितों के बारे में सोचना हम सबका दायित्व है। उनके सेवा समर्पण को नमन करते हुए आज के कार्यक्रम में मोमेंटो, कॉपी, पेन प्रोत्साहन हेतु वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से  देवशरण सेन सांसद प्रतिनिधि, पार्षद ख़ेमिन यादव, पूर्व पार्षद हेमंत शेखर यादव, राजेश यादव, विनोद श्रीरंगे,केवल साहू, श्रीमती देवकी वर्मा समन्वयक, श्रीमती किरण यादव, मिलतिन, गायत्री साहू,आशा मेश्राम, अनसुइयां, मंजुला सावरकर, गीता मारिया, संगीता यादव, लक्ष्मी साहू, निर्मला साहू, फरीदा आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments