उपरवाह : शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरझिटी में संविधान दिवस शाला प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर थे। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ इंदुमती मिश्रा ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने छात्र छात्राओं को संविधान दिवस पर शपथ भी दिलाई श्री श्यामकर ने अपने उदबोधन में बाबा भीमराव अम्बेडकर व संविधान दिवस के बारे में बताते हुवे कहा की बाबा भीमराव अम्बेडकर चाहते थे की मेरे देश के बच्चे पढ़े और आगे बड़े क्युकी शिक्षा वो शेरनी के दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा हम अपने भविष्य शिक्षा से हीं बना सकते है। बाबा अम्बेडकर ने शिक्षा पर काफी जोर दिया श्री श्यामकर ने आगे कहा की आज संविधान दिवस पर हम सब शपथ ले की बाबा अम्बेडकर की बातो को रख शिक्षा पर ध्यान दे बाबा साहेब ने सिर्फ दलितों का उथान नहीं किया बल्कि पुरे देश के मसीहा थे। किसी भी समाज की नारी हो अगर सम्मान दिलाने का काम किया है तो वो है बाबा भीमराव अम्बेडकर। प्राचार्या डॉ मिश्रा ने व सरपंच ने भी अपने उदबोधन में संविधान के बारे में बताया। इस अवसर पर सरपंच सावित्री देवांगन , भाजपा मिडिया प्रभारी तिलेश्वर सिन्हा , हेमंत मेश्राम , जगतराम देवांगन , प्रभारी प्राचार्य याशमीन अंजुम , व्यख्याता चुम्मन वर्मा , पुष्पा मेश्राम , डिप्टी रामटेके , सुनील वशनिक , विनीत रंजन , अनील सोनी , संतोष खिलाड़ी , भाविका रामटेके , पुराण सिन्हा , झामीन बघेल , राधेलाल साहू , सिरमत साहू , रमेश सिन्हा , रोहित देवदास , कमला देवदास सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Comments