परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद के इंडोर स्टेडियम में जोहार आदिवासी कला मंच के बैनर तले वार्षिक सम्मान समारोह एवं कला महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें आदिवासी समुदाय के अनेकों विधाओं से जुड़े कलाकारों ने मंच पर अपनी कला का प्रस्तुति करण दिया। जैसे कविता पाठ, नृत्य, गायन, भाषण एवं विभिन्न प्रकार के कलाकारों ने अपनी कला दिखाई,इसके अलावा वह पर कला प्रदर्शन के लिए स्टॉल सजी हुई थी, जिसमे कलाकारों ने अपनी बनाई हुई अनेकों कलाकृति को प्रदर्शित कर खूब वाहवाही बटोरी इस कला प्रदर्शन में रंगोली , चित्रकला, मूर्तिकला जुट कला, कौड़ी कला, कलगी कला, माइक्रो आर्ट , धान कला, लीफ कला आदि प्रकार के कला प्रदर्शन रखा गया। साथ ही 11 ऐसे कलाकार जो कई वर्षों से अपनी कला क्षेत्र एवं आदिवासी व्यक्तित्व के रूप में कार्य कर रहे उन कलाकारों को विशेष सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। जिसमे कांशी छेदैया जी लोकगीत /लोककला को घूरवाराम मरकाम सम्मान,विशु ध्रुव जी को अभिनय के क्षेत्र में चेंदरु मंडावी सम्मान, ढालेन्द्र ठाकुर को खेल के क्षेत्र में जयपाल मुंडा सम्मान, राम जी वट्टी को लेखन के क्षेत्र में दादा कृष्णा नेताम सम्मान, लोकेश्वरी नेताम जी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रायतार जंगो दाई सम्मान ,चमपेश्वर नेताम जी को संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में झाड़ा सिरहा सम्मान,अवधराम कंवर जी को रंगोली के क्षेत्र में वीर कचना धुरवा सम्मान,कनकलता सिंह जी को आदिवासी उत्थान के क्षेत्र में रामप्रसाद पोटाई सम्मान, मनोज पटेल को भी आदिवासी उत्थान के क्षेत्र में रामप्रसाद पोटाई सम्मान,सुधीर देव जी को दुखिया बाई मरकाम सम्मान एवं विष्णु नेताम जी को उत्कृष्ट कार्य (क़ृषि ) के क्षेत्र में गैंदलाल नायक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अनेकों क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवा युवती को पंजीयन के आधार पर सम्मान किया गया, तथा सभी प्रकार के कलाकारों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में रेला नृत्य एवं जोहार मंच के संरक्षक ईश्वर मंडावी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को समापन किया गया।इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि र ओंकार शाह ,एवं अध्यक्षता पूरनमल ध्रुव , विशिष्ट अतिथि लोकेन्द्र कोमर्रा , नरसिंह ध्रुव , उमेंदी कोर्राम , संजय नेताम , लोकेश्वरी नेताम एवं समाज प्रमुख व अनेकों विधाओं के कलाकार उपस्थित रहे।
Comments