कुख्यात गांजा तस्कर डॉन रवि साहू गिरफ्तार,पुलिस ने निकाला जुलूस

कुख्यात गांजा तस्कर डॉन रवि साहू गिरफ्तार,पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर :  शहरी क्षेत्र समेत रायपुर क्षेत्र के कुख्यात गांजा तस्कर डॉन रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले उसे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया और फिर थाने लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि साहू पर एनडीपीएस समेत ह्त्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। क्षेत्र में उसके दशहत को कम करने पुलिस ने रवि साहू की पैदल रैली निकाली थी।

इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया है। बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर पर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया है की कानून-व्यवस्था कायम करने और आम लोगों की सुरक्षा के लिए उनका यह अभियान सतत जारी रहेगा

गौरतलब है कि, बढ़ते क्राइम के बीच रायपुर पुलिस द्वारा अपराध के आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि, इस साल चाकूबाजी 40 प्रतिशत तक कम हुए हैं। महिला संबंधित अपराध छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं भी कम हुई है। हत्या के मामले बढ़े हैं, इसमें 7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है। राजधानी में गुंडे-बदमाशों पर सख्ती और सूखे नशे पर कार्रवाई की वजह से चाकूबाजी की घटनाओं में कमी आई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार इस साल के आखिर तक हत्या के मामले में भी गिरावट आएगी। क्योंकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल कुल अपराध में भी बड़ी कमी आई है। पिछले साल फरवरी से नवंबर तक 8224 अपराध दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल 7970 केस दर्ज हुए हैं। इसमें मारपीट की 2788, चाकूबाजी 102, हत्या 58, चोरियां 1606, दुष्कर्म की 166 और छेड़खानी की 118 घटनाएं हुई है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments