नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 9 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन माध्यम से डिपार्टमेंट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर एवं मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को ऑफलाइन माध्यम से पते पर जमा करना होगा।
ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन जमा करना होगा फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन पत्र 9 दिसंबर तक पंजीकृत डाक, कुरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से "कार्यालय मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ.ग.), तृतीय तल स्वास्थ्य भवन, सेक्टर 19, नॉर्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर पिन- 492002 छत्तीसगढ़" में भेजना होगा।
इस तरीके से करें ऑनलाइन अप्लाई
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अनरिजर्व कैटेगरी के ऐसे उम्मीदवार जो पे स्केल 25 हजार से नीचे के पदों पर आवेदन करेंगे उनको 300 रुपये और 25 हजार रुपये से ऊपर स्केल वाले पदों पर आवेदन के लिए 400 रुपये जमा करना होगा। हैंडीकैप्ड/ फीमेल अभ्यर्थी जो 25000 पे स्केल से ज्यादा वाले पदों पर आवेदन करेंगे उनको 100 रुपये और 25000 पे स्केल से नीचे वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Comments