रूपेश जोशी कसडोल : कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रा में विगत दिनांक 23 नवम्बर शनिवार को शाम साढ़े6बजे पुराना नाका के पास दर्रा निवासी तीन लोगों को अज्ञात चार पहिया वाहन ने लापरवाही पूर्वक जोरदार ठोकर मार दिये, जिससे तीनों लोगों में एक को सिर पर गंभीर चोटें आई तो दो दूसरे अधेड़ उम्र के व्यक्ति के हाथ का ऊपरी हिस्से का हड्डी में गंभीर फ्रेक्चर है वहीं तीसरे युवक को मामूली चोटें आई है।आपको बताते चले कि अधेड़ उम्र के व्यक्ति एवं मामूली चोटें लगी हुई व्यक्ति पुराना नाका के पास खड़ा थे ,उसी समय पैसन प्रो स्प्लेंडर ब्लैक रेड गाड़ी नम्बर सीजी22आर 8082 को गंभीर रूप से घायल युवक पुराना नाका के पास सड़क किनारे खड़ा करके बातचीत कर रहे थे कि तेज रफ्तार कसडोल से लवन की तरफ जा रही चार पहिया अज्ञात वाहन तीनों को ठोकर मारकर मौके से फरार है।अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ गंभीर रूप से घायल के चाचा जयराम कैवर्त ने पुलिस थाना कसडोल पहुंच कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग किये गए हैं।पीड़ित के चाचा के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिये।वहीं घायल तीनों व्यक्तियों की इलाज बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।घटना का जांच करने वाले ए एस आई कसडोल मेघनाथ बंजारे ने बताया कि जांच जारी ,सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच कर रहे हैं ,जानकारी प्राप्त होते ही आरोपी की गिरफ्तारी एवं वाहन की जब्ती होगी।फिलहाल अभी जांच विवेचना जारी है कि बात कहा गया है।
Comments