परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : राष्ट्रीय स्तर की जांच परीक्षा परख के संबंध में महासमुंद डाइट द्वारा गरियाबंद जिले के बीएड एवं डीएड के चयनित छात्राध्यापकों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में प्रशिक्षित किया गया । यह प्रशिक्षण एससीईआरटी, डाइट महासमुंद , जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत गरियाबंद, जिला मिशन समन्वयक के एस नायक के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ ।
राष्ट्रीय स्तर की जांच परीक्षा जो कि कक्षा 3वी 6वी व 9वी में 4 दिसम्बर को संचालित होने वाली है के संबंध में गरियाबंद जिले के अलग अलग विकासखंड के तीन महाविद्यालय कचना घुरवा छुरा, वीरेन्द्र दीपक जामगांव एवं आईटीएस के बीएड डीएलएड छात्राध्यापकों को परख जांच परीक्षा संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण को महासमुंद डाइट के मास्टर ट्रेनर्स एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी किरण कन्नौजे एवं संतोष साहू द्वारा दिया गया। कक्षा अनुसार ओएमआर शीट के भरने के तरीके, भरे हुए ओएमआर शीट की ऑनलाइन एंट्री, रेंडम मेथड , फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के रूप में भूमिका को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया ।परख राष्ट्रीय स्तर का उपलब्धि सर्वेक्षण है, अतः इसमें फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के परीक्षा के पूर्व तैयारी से लेकर परीक्षा के बाद तक की भूमिका को बिंदुवार बताया गया । कक्षा संख्या अनुसार सेम्पलिंग प्रक्रिया कैसी करनी है, रेंडम मेथड , कंट्रोल शीट को कैसे भरना है, निरीक्षण प्रोफार्मा, ओएमआर शीट व बुकलेट वितरण, बुकलेट व ओएमआर शीट में सामान्य जानकारी कैसे भरें, काउंटिंग एन्ड पेकिंग , डेटा कलेक्शन, आब्जर्वर के कार्य, आब्जर्वर एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के बीच समन्वय आदि हर एक पहलू को मास्टर ट्रेनर्स संतोष साहू व किरण कन्नौजे द्वारा विस्तारपूर्वक समझाया गया।
कक्षा 03 , 06 व 09वी के प्रश्नों की संरचना, ओएमआर शीट, बुकलेट, विषयों का वर्गीकरण के बारे में भी फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को जानकारी दिया गया। जिला मिशन समन्वयक के एस नायक ने छात्राध्यापकों को राष्ट्रीय स्तर के इस सर्वे मे उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस सर्वे के द्वारा राज्य, जिले एवं विकासखंड के शैक्षिक स्तर के साथ साथ शिक्षकों , विद्यालयों के स्तर का भी सर्वेक्षण होगा । जिला कार्यक्रम समन्वयक विल्सन थॉमस ने परख सर्वेक्षण में प्रत्येक फील्ड इन्वेस्टिगेटरर्स को कार्य की महत्ता समझाते हुए कर्तव्यता पूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा । विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक स्रोत समन्वयक ने परख परीक्षा 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बताया और प्रशिक्षार्थियों को परख सर्वे हेतु पहले से पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस प्रकार कचना घुरवा महाविद्यालय छुरा में आयोजित प्रशिक्षण में गरियाबंद जिले के चयनित छात्रा अध्यापक सम्मिलित हुए ।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जिला मिशन समन्वयक के एस नायक, जिला कार्यक्रम समन्वयक विल्सन थॉमस , विकासखंड शिक्षा अधिकारी के एस मतावले, विकासखंड स्रोत समन्वयक एच के देवांगन, जिला प्रभारी किरण कन्नौजे, संतोष साहू,सम्मलित हुए। प्राचार्य कचना घुरवा महाविद्यालय डॉ डी के साहू , डीएलएड प्रभारी प्राध्यापक कैलाश साहू ,प्राध्यापक तरुण निर्मलकर,आर.आर.कुर्रे, वीके यादव,निर्मला यादव सुश्री आरती साहू, टी.आर.साहू,पी के यादव, धनराज ध्रुव ने महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षको को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक एव सभी बीएड डीएलएड छात्राध्यापक उपस्थित रहे ।
Comments