चैंपियंस ट्रॉफी 2024 को लेकर घमासान जारी है। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB भी अपनी जिद पर अड़ा है। इस विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के फैंस काफी उत्सुक हैं।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने की आखिरी तारीख को महामुकाबला होने जा रहा है। यानी आज से 2 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला U19 एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है। टूर्नामेंट का वैसे तो 29 नवंबर से अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश होगा लेकिन सबसे बड़ा मैच अगले दिन यानी 30 नवंबर को खेला जाएगा। ये महामुकाबला UAE के शहर दुबई में खेला जाएगा।
दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
2024 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जापान, UAE, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। भारत, पाकिस्तान, जापान और UAE को ग्रुप-ए में रखा गया है जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल ग्रुप-बी में हैं। टूर्नामेंट के मैच दुबई के अलावा शारजाह में भी खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 दिसंबर को होगा। अंडर-19 एशिया में भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अमान के हाथों में होगी जबकि साद बेग पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभालेंगे। हाल ही में भारत और पाकिस्तान टीम का मुकाबला इमर्जिंग एशिया कप में हुआ था। ये मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उप-कप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद अहमद, हारून अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद हुजेफा, नवीद अहमद खान, हसन खान, शाहजेब खान, उस्मान खान, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, अब्दुल सुभान , फरहान यूसुफ, उमर जैब
Comments