राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम पर आरोपियों ने हमला किया है। यह हमला दिल्ली के बिजवासन इलाके में ईडी की टीम पर की गई। दरअसल ईडी की टीम साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की जांच करने पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ लोकल पुलिस भी थी। बावजूद इसके ईडी की टीम पर हमला किया गया है। दरअसल गुरुवार की सुबह ईडी पर यह हमला तब हुई जब ईडी की टीम PPPYL Cyber App Fraud case की जांच करने के लिए दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची।
ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। बता दें कि इस हमले में असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए। हमले के दौरान एक आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Comments