डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा, जिला सचिव जीवन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हंषकुमार मेश्राम, जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू, जिला महासचिव राजेश साहू, जिला महामंत्री महेश ऊके, जिला महासचिव रतिराम कन्नौज, जिला महासचिव संदीप साहू सहित संघ पदाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने व बच्चों में शैक्षणिक दक्षता का विकास करने गुणवत्ता में परख शिक्षा उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय जिसमें कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं में बोर्ड परीक्षा बहाल करने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, राजनांदगांव ने प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को दक्षता के अनुरूप अगले कक्षा में पास कर दिया जाता है। इसके चलते बच्चों में अनेक दक्षता का विकास नहीं हो पाया रहा है। छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल के बैठक में लिए गए निर्णय कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं में पुनः बोर्ड परीक्षा बहल किया गया है, जो छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा।
Comments