भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप,आज दो नए मरीजों की हुई पहचान

भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप,आज दो नए मरीजों की हुई पहचान

भिलाई  : चरोदा के वार्ड 23 आदर्श नगर में डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। आज सुबह घर घर सर्वेक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को डायरिया से पीड़ित दो नए मरीज मिले हैं। इन दोनों को चरोदा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बुधवार को यहां 18 डायरिया पीड़ितों के मिलने से हड़कंप मच हुई है। कल जिन चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से तीन को हालत में सुधार आने पर छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम रोकथाम में जुटी हुई है।

चरोदा आर्दश नगर के नेहरू चौक में फैले डायरिया पर अंकुश लगाने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर सर्वेक्षण कराया है। निगम आयुक्त डीएस राजपूत ने भी आज सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और साफ सफाई के साथ जलापूर्ति पाइप लाइन की बारीकी से जांच करने का निर्देश महकमे के अधिकारी व कर्मचारियों को दिया। बीईईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई-3 सैय्यद असलम ने बताया कि लोगों को डायरिया से बचाव रोकथाम व निदान के बारे में समझाया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना ओर शौच के बाद भी साबुन से हाथ धोना और ताजा भोजन करने एवं पानी उबालकर ठंडा करके पीने की सलाह दी गई है।

फिलहाल डायरिया का कारण पता नहीं चल पाया है। बुधवार को 18 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित होने की जानकारी होने पर नगर निगम भिलाई - चरोदा व स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साफ सफाई अभियान चलाया। घर घर दस्तक देकर बुखार, उल्टी दस्त के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर जीवन रक्षक दवा, ओआरएस पैकेट, जिंक टेबलेट और मैटोजिल टेबलेट वितरण किया गया है। बुधवार को मिले 18 में से 4 गंभीर मरीजों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से तीन की छुट्टी कर दी गई है। वहीं गुरुवार को दो नए मरीजों की पहचान करने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरोदा में भर्ती कराया गया है। निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर ने लोगों से पेयजल के जानकारी लेकर विभिन्न अलग-अलग परिवार के छः घरों के पानी के सैम्पल जांच कराने भेजा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments